हॉकी सीरीज फाइनल्स की मेजबानी

Hockey Series Finals in 2019

प्रश्न-अगले वर्ष आयोजित होने वाले हॉकी सीरीज के तीन फाइनल्स में से दूसरा फाइनल्स 6-16 जून, 2019 के मध्य भारत में कहां आयोजित होगा?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) भुवनेश्वर
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2018 को ओडिशा के खेल मंत्री चंद्र सारथी बेहरा ने घोषणा की कि भारत अगलेवर्ष आयोजित होने वाले हॉकी सीरीज के तीन फाइनल्स में से एक की मेजबानी करेगा।
  • हॉकी सीरीज का दूसरा फाइनल्स ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 6-16 जून, 2019 तक आयोजित होगा।
  • 26 अप्रैल-4 मई, 2019 के मध्य हॉकी सीरीज का पहला फाइनल्स कुआलालंपुर में आयोजित कियाजाएगा।
  • हॉकी सीरीज का तीसरा फाइनल्स 15-23 जून, 2019 के मध्य फ्रांस के ले टूरकेट में आयोजित होगा।
  • हॉकी सीरीज दो राउंड (ओंपन और फाइनल्स में) में आयोजित की जाती है।
  • एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 9 शीर्ष रैंकिंग प्राप्त टीमेंओपन में नहीं खेलती है, सीधे फाइनल्स के लिए अर्हता प्राप्त करती है।
  • अन्य सभी राष्ट्रीय टीमें हॉकी सीरीज ओपन में खेलती है, जिसमें 8 क्षेत्रीय इवेंट आयोजित किए जाते है जिसमें प्रत्येक में 6 टीमें भाग लेती हैं।
  • इसमें 15 टीमें हॉकी सीरीज ओपन से हॉकीसीरीज फाइनल्स के लिए अर्हता प्राप्त करती हैं, जिससे फाइनल्स में कुल 24 टीमें हो जाती है।
  • ये टीमें तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी,जिसमें प्रत्येक में 8-8 टीमें खेलेंगी।
  • इसमें 3 स्वतः अर्हता प्राप्त करने वालीऔर 5 ओपन से फाइनल्स के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली टीमें होंगी।
  • प्रत्येक फाइनल स्पर्धा से 2 शीर्ष टीमें ओलंपिक स्पर्धा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगी।

लेखक-विजयप्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

https://www.theweek.in/wire-updates/sports/2018/12/12/spd18-spo-hock-series.html

http://hockeyindia.org/new-schedule/international-schedule-men-and-women-2019.html

https://sportstar.thehindu.com/hockey/hockey-world-series-finals-bhubaneswar-host-jun-2019-news/article25725832.ece

https://thedragflick.com/fih-pools-and-venues-for-2019-fih-series-finals-announced/