आईटीटीएफ स्टार अवॉर्ड्स, 2018

ITTF STAR AWARDS 2018

प्रश्न-ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार अवॉर्ड्स जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट कौन हैं?
(a) मौमा दास
(b) मनिका बत्रा
(c) पौलोमी घटक
(d) अंकिता दास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2018 को आईटीटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन) स्टार अवॉर्ड्स, 2018 कोरिया के इंचियोन में स्थित ग्रैंड हयात होटल में प्रदान किया गया।
  • विभिन्न श्रेणियों में प्रदत्त पुरस्कार और विजेता निम्नलिखित हैं-
  • l स्टार प्वाइंट अवॉर्ड्स-जू जिन (चीन)
  • l फीमेल पैरा टेबल टेनिस स्टार अवॉर्ड्स-केली वैन जोन (नीदरलैंर्ड्स)
  • l मेल पैरा टेबल टेनिस स्टार अवॉर्ड्स-जॉर्डीमोरालेस (स्पेन)
  • l स्टार कोच अवॉर्ड्स-मासिमो कोस्टेंटिनी (इटली)
  • l ब्रेक थ्रू स्टार अवॉर्ड्स-मनिका बत्रा (भारत)
  • l फीमेल टेबल टेनिस स्टार अवॉर्ड्स-डिंग निंग (चीन)
  • l मेल टेबल टेनिस स्टार अवॉर्ड्स-फैन झेनडोंग
  • मनिका बत्रा आईटीएफ स्टार अवॉर्ड्स में सम्मानप्राप्त करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं।
  • अप्रैल, 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मनिका बत्रा ने पहली बार भारत को टेबलटेनिस एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया।
  • मनिका बत्रा ने गोल्ड कोस्ट में महिला एकल एवंमहिला टीम में स्वर्णपदक, महिला युगल में रजत पदक तथा मिश्रित युगल में कांस्य पदकजीता था।
  • अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन द्वाराआधिकारिक रूप से आईटीटीएफ स्टार अवॉर्ड्स समारोह वर्ष 2013 से आयोजित किया जा रहा है।

लेखक-विजयप्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

http:// https://www.ittf.com/ittf-star-awards/2018-2/winners/

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/manika-batra-breakthrough-star-ittf-awards-massimo-costantini-1408191-2018-12-12