प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी

designated as Presiding Officer, SAT, Mumbai

प्रश्न-12 दिसंबर, 2018 को निम्न में किसे प्रतिभूति अपीली न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया?
(a) जस्टिस तरुण अग्रवाल
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा
(c) जस्टिस रंजन गोगोई
(d) जस्टिस रंजना मिश्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2018 को सरकार ने मेघालय उच्चन्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तरुण अग्रवाल को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण(मुंबई) का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
  • 62 वर्षीय न्यायाधीश तरुण अग्रवालपांच वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।
  • गौरतलब है कि प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण,भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992की धारा 15K के प्रावधानों के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है।
  • यह सेबी के आदेश के विरुद्ध की गई अपील कीसुनवाई एवं निपटान करती है।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…

http://indiangrapevine.com/index.php/Home/display/Justice-Tarun-Agarwal-designated-as-Presiding-Officer-SAT-Mumbai

http://www.babusofindia.com/2018/12/govt-issues-order-directing-css.html

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/judge-tarun-agarwal-presiding-officer-of-securities-appellate-tribunal/articleshow/67063881.cms

http://indiangrapevine.com/index.php/Home/display/Justice-Tarun-Agarwal-designated-as-Presiding-Officer-SAT-Mumbai