हैप्टिक का अधिग्रहण

Jio acquires majority stake in AI firm Haptik

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस कंपनी ने हैप्टिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक निश्चित व्यापार हस्तांतरण समझौता किया है?
(a) रिलायंस जियो
(b) वोडाफोन
(c) आइडिया
(d) एयरटेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2019 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने हैप्टिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (हैप्टिक) के साथ एक निश्चित व्यापार हस्तांतरण पर समझौता किया है।
  • रिलायंस जियो ने विकास और विस्तार हेतु निवेश सहित लगभग 700 करोड़ रुपये (अनुमानित) में हैप्टिक का अधिग्रहण किया है।
  • जिसमें से 230 करोड़ रुपये की राशि प्रारंभिक व्यवसाय हस्तांतरण के लिए कंसीडर की गई है।
  • हैप्टिक में रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत होगी।
  • शेष हिस्सेदारी स्टॉक विकल्प अनुदान के माध्यम से हैप्टिक के संस्थापक और कर्मचारियों के पास होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/corporate/reliance-jio-acquires-ai-firm-haptik-for-rs-700-crore/story/333956.html

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/jio-acquires-majority-stake-in-ai-firm-haptik-for-rs-700-cr/articleshow/68709868.cms

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/jio-acquires-majority-stake-in-ai-firm-haptik-for-rs-700-cr-119040301208_1.html