हैदराबाद में एयरोस्पेस सुविधा की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (टीबीएल) ने कहां एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए हवाई जहाज के निर्माण की सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) कोच्चि
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (टीबीएएल) ने हैदराबाद में एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए हवाई जहाज के निर्माण की सुविधा का उद्घाटन किया।
  • इस सुविधा का उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तेलंगाना के उद्योग और आईटी मंत्री के टी रामाराव द्वारा किया गया।
  • टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (टीबाएएल) बोइंग कंपनी और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) का संयुक्त उद्यम है।
  • 14000 वर्ग मीटर क्षेत्र में यह सुविधा स्थापित की गई है।
  • इसमें 350 कर्मचारी कार्यरत हैं।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Companies/QbNSTkq6iEigbH4u2GSlkN/Tata-Boeing-opens-Apache-helicopter-unit-in-Hyderabad.html
https://www.hindustantimes.com/business-news/tata-boeing-aerospace-facility-to-produce-fuselages-for-apache-aircraft-opened-in-hyderabad/story-0xXGV8rzzrs2narHcESEzN.html