सी-162 इंटरसेप्टर नौका

प्रश्न-सी-162 इंटरसेप्टर नौका की अधिकतम गति है-
(a) 25 नॉट्स
(b) 30 नॉट्स
(c) 35 नॉट्स
(d) 40 नॉट्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को भारती डिफेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (बीडीआईएल) ने कर्नाटक के मंगलुरू में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) को इंटरसेप्टर नौका सी-162 सौंपी।
  • यह भारतीय तटरक्षक द्वारा 15 उच्च गति इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद की शृंखला में छङ्गी है।
  • सी-162 को आईसीजी की कोची यूनिट पर रखा जाना है।
  • इसे मुख्य रूप से गश्त करने के प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाएगा।
  • इस नौका पर कमांडिंग ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट पवन कोयर होंगे।
  • 31 जनवरी, 2018 को सी-162 लांच की गई थी।
  • इस नौका की अधिकतम गति 35 नॉट्स (35 Knots) है।
  • इस नौका की लंबाई 28 मीटर है और यह एल्युमीनियम से निर्मित है।
  • इसमें 1650 किलोवाट के दो इंजन लगाए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Mangalore/bharti-defence-delivers-c-162-to-coast-guard/article22899290.ece