जॉर्डन के शाह की भारत यात्रा

प्रश्न-27 फरवरी से 1 मार्च, 2018 के मध्य जॉर्डन के शाह भारत की यात्रा पर रहे। जॉर्डन के शाह हैं-
(a) अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन
(b) अब्दुल रहमान अल-हुसैन
(c) अब्दुल्ला तृतीय बिन अल-हुसैन
(d) सुलखान बिन अल हुसैन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी से 1 मार्च, 2018 के मध्य जॉर्डन के हश्मत साम्राज्य के राजाशाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन भारत की यात्रा पर रहे।
  • उनके साथ एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया था।
  • 1 मार्च, 2018 को जॉर्डन के शाह का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 1 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जॉर्डन के शाह के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच निम्नलिखित 12 सहमति ज्ञापनों/समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
    1. रक्षा सहयोग पर सहमति ज्ञापन।
    2. कूटनीतिक और सरकारी पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता ज्ञापन।
    3. सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम।
    4. मानवशक्ति सहयोग समझौता।
    5. भारत और जॉर्डन के बीच स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन।
    6. जॉर्डन में अगली पीढ़ी के उत्कृष्टता केंद्र (COE) की स्थापना हेतु सहमति ज्ञापन।
    7. रॉक फॉस्फेट तथा उर्वरक/एनपीके की दीर्घकालीन सप्लाई के लिए सहमति ज्ञापन।
    8. सीमा शुल्क परस्पर सहायता समझौता।
    9. आगरा और पेट्रा (जॉर्डन) के बीच दोहरा समझौता।
    10. भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) तथा जॉर्डन मीडिया इंस्टीट्यूट (JMI) के बीच सहयोग।
    11. प्रसार भारती और जॉर्डन टीवी के बीच सहमति ज्ञापन।
    12. जॉर्डन विश्वविद्यालय तथा आईसीसीआर के बीच जॉर्डन विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176911