निर्भया निधि के अंतर्गत अधिकार प्राप्त समिति की 14वीं बैठक

प्रश्न-हाल ही में निर्भया निधि के अंतर्गत अधिकारियों की अधिकार प्राप्त समिति की 14वीं बैठक नई दिल्ली में हुई। इस बैठक में कहां पर केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की गई?
(a) लखनऊ
(b) चंडीगढ़
(c) शिमला
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को निर्भया निधि के अंतर्गत अधिकारियों की अधिकार प्राप्त समिति की 14वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने की।
  • यह महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षा के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन करती है।
  • समिति ने तीन प्रस्तावों पर चर्चा की-
    1. उत्तर प्रदेश में आकस्मिक प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली/पैनिक बटन की शुरूआत करने का प्रस्ताव।
    2. 8 नगरों के लिए सुरक्षित नगर प्रस्ताव
  • निर्भया निधि के अंतर्गत यह एक बड़ी पहल है। इसके अंतर्गत 8 बड़े नगरों (यथा-दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद तथा लखनऊ) में महिला सुरक्षा के प्रति एक विस्तृत कार्ययोजना लागू की जाएगी।
  • इन योजनाओं को नगर निगमों तथा पुलिस विभागों के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • इन आठ प्रस्तावों के लिए समिति ने 2,919.55 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की है।
    3. चंडीगढ़ में उन्नत इन्फ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक मशीनों से युक्त एक आदर्श फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70972
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176915
http://lawandpracticeblog.com/3-proposals-by-the-empowered-committee-under-nirbhaya-fund/