हेल्थकेयर अवॉर्ड

Acharya Balkrishna receives 'UNSDG 10 Most

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय को हेल्थकेयर अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) आचार्य बालकृष्ण
(b) बाबा रामदेव
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) दिव्य ज्योति संस्था
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2019 को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को जिनेवा में हेल्थकेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार उन सभी को समर्पित है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।
  • गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स-UNSDG संगठन के पांच प्रमुख वक्ताओं में आचार्य बालकृष्ण शामिल थे।
  • ध्यातव्य है कि वैश्विक स्वास्थ्य के संदर्भ में योग, आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय तरीकों से बीमारियों का इलाज किया जाता है।
  • विदित है कि पतंजलि समूह आयुर्वेदिक औषधि और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ भारतीयों को रोजगार एवं गैर मिलावटी वस्तुओं का निर्माण कर नये भारत की संकल्पना की ओर उन्मुख है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/nation/2019/may/26/acharya-balkrishna-receives-unsdg-10-most-influential-people-in-healthcare-award-1981956.html
https://www.byscoop.com/patanjalis-acharya-balkrishna-honored-with-un-sdg-10-most-influential-people-in-healthcare-award/