हेलिनिक स्पेस एजेंसी

प्रश्न-हेलिनिक स्पेस एजेंसी किस देश की पहली अंतरिक्ष एजेंसी है?
(a) इटली
(b) ग्रीस
(c) स्वीडन
(d) डेनमार्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को आधिकारिक तौर पर ग्रीस के डिजिटल नीति के मंत्री (Minister of Digital Policy) निकोस पप्पस और दूरसंचार सचिव एवं पोस्ट वासिलिस मैग्लारस ने हेलिनिक स्पेस एजेंसी का शुभारंभ किया।
  • यह ग्रीस की पहली अंतरिक्ष एजेंसी है।
  • यह अंतरिक्ष एजेंसी प्रारंभिक तौर पर दूरसंचार, बुनियादी ढांचा, रक्षा, चिकित्सा अनुप्रयोग, कृषि, पर्यावरण निगरानी, अग्नि निवारण और नियंत्रण क्षेत्र में देश को सेवाएं प्रदान करेगी।
  • ग्रीस आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक लाभ की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योग एकेडमियों से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में वैज्ञानिक उन्नति को बढ़ावा देगा।
  • इस एजेंसी का अध्यक्ष स्टामाटिओस ‘टॉम’ किरीमिज (अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में स्पेस डिप्लोमा एलाइड फिजिक्स लेबोरेटॉरी के हेड एमेरिट्स) को नियुक्त किया गया है।
  • ग्रीस में अंतरिक्ष के लिए संस्थान और रिमोट सेंसिंग की स्थापना वर्ष 1955 में आयनोस्फेरिक संस्थान (Ionospheric Institute) के नाम से की गई थी।
  • ग्रीस आधिकारिक तौर पर वर्ष 2004 में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी में शामिल हुआ और तब से इसके अनुसंधान कार्यक्रमों में लाखों का निवेश किया गया है।
  • वर्ष 2001 के बाद से ग्रीस में एक उपग्रह कार्यक्रम चलाया गया और पहला उपग्रह ‘हेलास 3’ (Hellas) कक्षा में लांच किया गया।
  • जून माह में हेलास 3 उपग्रह ग्रीस और साइप्रस के बीच सहयोग से कक्षा में लांच किया गया।

संबंधित लिंक
https://neoskosmos.com/en/112590/greece-launches-newly-established-space-agency/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/greece-launches-its-own-space-agency-118032000111_1.html
http://www.xinhuanet.com/english/2018-03/20/c_137050947_2.htm
https://www.geospatialworld.net/news/greece-launches-its-own-space-agency/
http://www.newindianexpress.com/world/2018/mar/20/greece-launches-its-own-space-agency-1789805.html