तेलंगाना के सभी स्कूलों में तेलुगु अनिवार्य

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना सरकार द्वारा किस कक्षा तक राज्य के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) 8वीं कक्षा तक
(b) 10वीं कक्षा तक
(c) 12वीं कक्षा तक
(d) 5वीं कक्षा तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को तेलंगाना सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष (वर्ष 2018-19) से राज्य के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्य विषय के रूप में तेलुगु को पढ़ाने हेतु एक्स मानक तैयार करने का संकल्प किया है।
  • सरकार द्वारा इस संबंध में एक कानून बनाने का निर्णय किया गया है।
  • भाषा को बचाने और संस्कृति की रक्षा के प्रयासों के एक भाग के रूप में राज्य के सभी स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है।
  • तेलुगु दसवीं कक्षा तक सभी स्कूलों में अनिवार्य होगी।
  • मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव के निर्देशानुसार तेलुगु साहित्य अकादमी और तेलुगु विश्वविद्यालय तेलुगु साहित्य को पढ़ाने के लिए कक्षा-वार पाठ्यक्रम तैयार करेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.livemint.com/Education/QzGWvtpakmiiZuB07b8fGM/Telugu-to-be-a-mandatory-subject-in-all-Telangana-schools-C.html
https://www.news18.com/news/politics/telangana-legislative-assembly-passes-bill-to-make-learning-telugu-compulsory-1698975.html
https://www.thequint.com/news/india/telugu-compulsory-class-10-telangana-govt-pass-law
https://www.indiatoday.in/india/story/telangana-to-make-telugu-compulsory-in-all-government-private-schools-till-class-10-1193950-2018-03-20