हेमंत भार्गव

Hemant Bhargava appointed LIC MD

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने हेमंत भार्गव को सार्वजनिक क्षेत्र की किस बीमा कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC)
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
(c) ओरियंडल इश्योरेंस कंपनी लि.
(d) यूनाइटेड इंडिया इश्योरेंस कंपनी लि.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2017 को हेमंत भार्गव ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का प्रबंध निदेशक (MD) का कार्यभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह एलआईसी के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक थे।
  • उनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2019 तक होगा।
  • गौरतलब है कि एलआईसी के शीर्ष प्रबंधन में अध्यक्ष और तीन प्रबंध निदेशक होते हैं।
  • वर्तमान में एलआईसी के अध्यक्ष वी.के.शर्मा हैं।
  • जबकि उषा सांगवान एलआईसी की अन्य प्रबंध निदेशक (MD) है।
  • ज्ञातव्य है कि एलआईसी की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई थी तथा इसका मुख्यालय मुंबई में है।

संबंधित लिंक
https://www.licindia.in/getattachment/5d0d9a49-6319-46d6-96a9-53b3d16bdac3/SHRI-HEMANT-BHARGAVA-TAKES-CHARGE-AS-MANAGING-DIRE
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/hemant-bhargava-appointed-lic-s-md-117021000279_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/hemant-bhargava-appointed-lics-md/article9533792.ece
http://paisa.khabarindiatv.com/article/hemant-bhargava-appointed-md-of-lic/