‘हुनर हाट’ का दूसरा संस्करण

Mukhtar Abbas Naqvi inaugurates “Hunar Haat” showcasing rich & exquisite skills of Master Artisans

प्रश्न-‘हुनर हाट’ के दूसरे संस्करण की थीम क्या है?
(a) क्राफ्ट एवं प्रौद्योगिकी
(b) कुजिन (पाकशैली) एवं हस्तशिल्प का संगम
(c) हुनर हाट के बदलते आयाम
(d) क्राफ्ट एवं कुजिन (पाकशैली) का संगम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-26 फरवरी, 2016 तक आयोजित किए जाने वाले ‘हुनर हॉट’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया।
  • इसका आयोजन स्टेट इम्पोरिया कॉम्लेक्स, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • हुनर हाट के दूसरे संस्करण की थीम (Theme) शिल्पकला और व्यंजन का संगम’ है।
  • जिसका उद्देश्य देश भर के अपसंख्यक समुदायों से संबंधित उस्ताद कारीगरों/शिल्पकारों को बढ़ावा देना, प्रोत्साहित करना एवं उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराना है।
  • इस हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मामले के मंत्रालय की उस्ताद (विकास के लिए कौशलों को उन्नयन एवं पारंपरिक कलाओं/शिल्पों में प्रशिक्षण) योजना के तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (NMDFC) के माध्यम से किया जा रहा है।
  • दूसरे हुनर हाट में लगभग 130 स्टॉलों में 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 100 कारीगर एवं 30 पाक कला विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
  • इसमें एक बावर्ची खाना भी है जिसमें देश के विभिन्न भागों के कुजिन (पाकशैली) को प्रदर्शित किया जा रहा है।
  • पहली बार इस प्रदर्शनी में मकराना मार्बल उत्पादों, सीकर के बंधेज, राजस्थान के मोजरी, तेलंगाना की बंजारा कशीदाकारी, अलीगढ़ के फूलपत्ती युक्त हस्तनिर्मित ताले एवं हैंडल, नगालैंड के ककून सुजज्जित उत्पाद, मिजोरम के पारंपरिक सिल्क आदि जैसे हस्तशिल्प एवं हथकरघा के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है एवं उन्हें बेचा जा रहा है।
  • नवंबर, 2016 में पहले हुनर हाट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया था।
  • 15 फरवरी, 2016 को हुनर हाट के फेस बुक पेज की शुरुआत के अवसर पर श्री नकवी ने सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ‘सदा-ए-सद्भाव’ नामक योजना बनाने की घोषणा की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158391
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59520
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59590
http://www.univarta.com/naqvi-launched-the-facebook/india/topnews/783444.html