59वां वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2017

59TH ANNUAL GRAMMY AWARDS

प्रश्न-59वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2017 में सर्वाधिक 5 पुरस्कार प्राप्त करने वाली गायिका अडेल (Adele) किस देश की हैं?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2017 को 59वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2017 (59th Annual Grammy Awards, 2017) का पुरस्कार वितरण समारोह लॉस एंजिल्स (Loss Angeles) में आयोजित किया गया।
  • ग्रैमी अवॉर्ड्स को ग्लोबल म्यूजिक क्षेत्र का सबसे बड़ा अवॉर्ड्स माना जाता है।
  • इस बार के वार्षिक अवॉर्ड्स में ब्रिटिश गायिका अडेल (Adele) को सर्वाधिक 5 श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया।
  • अमेरिका की बियॉन्से नोल्स (Beyonce Knowles) को सर्वाधिक 9 श्रेणियों में नामित किया गया था।
  • 59वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (प्रमुख पुरस्कार) निम्न हैं-
    1. रिकार्ड ऑफ द ईयर-हेलो (Hello) -अडेल
    2. एल्बम ऑफ द ईयर-‘25’ – अडेल
    3. सॉग ऑफ द ईयर- हेलो -अडेल और ग्रेग कर्सटिन
    4.. बेस्ट न्यू अर्टिस्ट-चॉसलर जोनाथन बेनेट (चॉस द रैपर)
    5. बेस्ट पॉप सोलो परफारमेंस-हेलो-अडेल
    6. बेस्ट रॉक एलबम -‘टेलमी आईएम प्रेटी’-केज दि एलीफैंट
    7. बेस्ट चिल्ड्रेन्स एलबम-इंफिनिटी प्लस वन
    8. बेस्ट पॉप वोकल एलबम-‘25’-अडेल
    9. बेस्ट रैप एलबम-कलरिंग बुक-चॉसलर जोनाथन बेनेट (चांस द रैपर)
    10. बेस्ट म्यूजिक वीडियो-फॉरमेशन-बियॉन्से नॉलेस
  • पटना के तबला वादक संदीप दास ‘बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम’ श्रेणी के विजेता यो योमा (Yo Yo Ma) के एलबम ‘सिंग मी होम’ के सह-कलाकार हैं।
  • एक अन्य भारतीय गायिका एवं सितारवादक अनुष्का शंकर के एलबम ‘लैंड ऑफ’ को भी इसी श्रेणी में नामित किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.grammy.com/nominees
https://en.wikipedia.org/wiki/59th_Annual_Grammy_Awards