डेयरी परिसर की कार्ययोजना तैयार करने हेतु मंत्रिमंडल की उप-समिति

All cities in Haryana to get integrated dairy complexes

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार ने डेयरी परिसर की कार्य योजना तैयार करने हेतु मंत्रिमंडल की एक उप-समिति बनाने का निर्णय लिया है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी शहरों में एक समुचित सुविधाओं वाले डेयरी परिसर की कार्ययोजना तैयार करने हेतु मंत्रिमंडल की एक उप-समिति बनाने का निर्णय लिया है।
  • इसमें राज्य के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन और सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर शामिल हैं।
  • यह समिति एक माह की अवधि में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।
  • शहरों के आस-पास ऐसे स्थान जहां डेयरी, पशुचार और सब्जी मंडी स्थापित की जाएगी एकीकृत डेयरी परिसर कहा जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/all-cities-in-haryana-to-get-integrated-dairy-complexes/1/882489.html
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/panel-to-prepare-blueprint-for-dairy-complexes-in-cities/364178.html