हुडको में विनिवेश की प्रदत्त इक्विटी को सीसीईए की मंजूरी

Cabinet approves disinvestment of 10% paid up equity of Housing and Urban Development Corporation Ltd. (HUDCO)

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) में कितने प्रतिशत के विनिवेश की प्रदत्त इक्विटी को आईपीओ के माध्यम से लाने की मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2016 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) में 10 प्रतिशत के विनिवेश की प्रदत्त इक्विटी को आईपीओ के माध्यम से लाने की अपनी मंजूरी दी।
  • यह मंजूरी भारत सरकार के 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाले हुडको में सेबी के नियम और विनियमन के तहत दी गई है।
  • हुडको की कुल चुकता पूंजी 2001.90 करोड़ रुपये है और वर्तमान में भारत सरकार इसमें 100 प्रतिशत का मालिकाना हक रखती है।
  • कंपनी की कुल पूंजी करीब 7800 करोड़ रुपये है।
  • यह भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला उपक्रम है जिसकी स्थापना 25 अप्रैल, 1970 की हुई थी।
  • इसका उद्देश्य आवासीय प्रयोजनों के लिए लंबी अवधि तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146226