हिमाचल प्रदेश लोक वित्तीय प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम

Pharka launches Public Financial Management and Capacity Building Programme

प्रश्न-हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक वित्तीय प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के मुख्य सचिव वी.सी. फारका ने किया। इस परियोजना की कुल लागत राशि कितनी है?
(a) 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव वी.सी. फारका ने हिमाचल प्रदेश लोक वित्तीय प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह कार्यक्रम 2017 से 2022 में मध्य कार्यान्वित होगा।
  • इस परियोजना की लागत राशि 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है।
  • कार्यक्रम अंतर्गत विश्व बैंक 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि की सहायता प्रदान करेगा।
  • शेष 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
  • इस परियेाजना को हासिल करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  • इस प्रदेश को विश्वबैंक के साथ बेहतर समन्वय और पूर्व में हासिल बेहतर मानकों के कारण यह परियोजना मिली है।
  • परियोजनांतर्गत राज्य को वांछित धनराशि की प्राप्ति हेतु लक्ष्यों को हासिल करना आवश्यक है।
  • इसके लिए लोक वित्त प्रबंधन हेतु धनराशि का बेहतर प्रबंधन, उपयुक्त ऑडिट और समुचित उपयोग पर बल देना होगा।
  • इस परियेाजना के माध्यम से लोक वित्त के सही प्रकार से प्रबंधन में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://himsamachar.com/cs-launches-public-financial-management-capacity-building-programme/
http://www.worldbank.org/en/news/loans-credits/2017/05/17/india-himachal-pradesh-public-financial-management-capacity-building-program
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=163295