हिमाचल प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत राशि जारी

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को प्रथम किश्त के रूप में कितने राशि जारी की गई है?
(a) 165 करोड़ रुपये
(b) 171 करोड़ रुपये
(c) 181 करोड़ रुपये
(d) 192 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2018 को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कुमार ने जानकारी प्रदान की कि केंद्र सरकार द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्रथम किश्त के रूप में 181 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
  • विभाग द्वारा शीघ्र ही यह राशि सभी 3226 ग्राम पंचायतों को जारी की जाएगी।
  • पंचायतों को यह राशि 90 प्रतिशत जनसंख्या के अनुसार और 10 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर आवंटित की जाएगी।
  • इस राशि के उपयोग के बाद केंद्र सरकार इतनी ही राशि के समतुल्य दूसरी किश्त जारी करेगा।
  • इस वित्त वर्ष के दौरान 14 वें वित्त आयोग के तहत राज्य की पंचायतों को कुल 362 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस राशि को प्राप्त करने वाली पंचायतों को अपनें बैंक खाते को सार्वजनिक निधि प्रबंधन प्रणाली के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य कर दिया गया है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=12699
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=12699