ब्रिक्स बैंकों के बीच ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी पर समझौता

प्रश्न-भारत की किस बैंक ने ब्रिक्स के अन्य सदस्य विकास बैंकों के साथ ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी पर ‘सहयोगी शोध’ के लिए समझौता किया है?
(a) एक्जिम बैंक
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2018 को भारत की एक्जिम बैंक (EXIM: Export Import) ने ब्रिक्स की अन्य सहयोगी विकास बैंकों के साथ ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी विकास बैंकों के साथ ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी पर ‘सहयोगी शोध’ के लिए हस्ताक्षर किया है।
  • यह समझौता सदस्य विकास बैंकों द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में लिया गया है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य था-‘‘किस प्रकार ब्रिक्स इंटर बैंक सहयोग तंत्र को मजबूत किया जाए।’’
  • ब्लॉकचेन एक तकनीक है जिसमें डेटा तकनीक को क्रिप्टोग्राफी के रूप में सुरक्षित रखा जाता है और आधिकारिक संस्था/बैंक/व्यक्ति की इस डेटा तक सुरक्षित पहुंच रहती है।
  • इस प्रकार ब्रिक्स बैंकों के बीच इस तकनीक के माध्यम से सीमापार भुगतान सरल, कम लागत और सुरक्षित रूप से किया जा सकेगा।
  • एक्जिम बैंक भारत का ‘ब्रिक्स इंटरबैंक को ऑपरेशन मैकेनिज्म’ के तहत मनोनीत सदस्य विकास बैंक है।

लेखक सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/blockchain-exim-bank-signs-mou-with-brics-development-banks/article24655306.ece
http://www.eximin.net/NewsDetails.aspx?name=37529