पे यू (Pay U) और रिलायंस मनी के बीच त्वरित कर्ज के लिए साझेदारी

प्रश्न-पेयू ने किसके साथ त्वरित व्यक्तिगत कर्ज के लिए साझेदारी की?
(a) रिलायंस मनी
(b) एअरटेल मनी
(c) सैमसंग मनी
(d) एसबीआई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2018 को पे यू और रिलायंस मनी ने त्वरित व्यक्तिगत कर्ज (Instant Personal Loan) के लिए सामरिक साझेदारी की घोषणा की।
  • त्वरित व्यक्तिगत कर्ज की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी जो एक ऋण स्वीकृति प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों को होने वाली परेशानी कम करेगी और साथ ही समय की भी बचत होगी।
  • इस साझेदारी के माध्यम से भारत में उन उपभोक्ताओं तक पहुंचने का प्रयास होगाजो अभी तक ऐसी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। इस साझेदारी के तहत लेजी पे (Lazy Pay) के माध्यम से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि रिलायंस मनी भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है तथा पे यू (Pay U) ऑनलाइन व्यवसाय भुगतान से सरोकार रखने वाला एक पूर्ण गेटवे है।
  • ऋण की राशि न्यूनतम 100 रु. से 100,000 रु. तक होगी जिसकी अवधि 15 से 24 माह होगी।
  • यह सुविधा टियर-2 और मेट्रो शहरों अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, बंगलुरू सहित 10 शहरों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/payu-ties-up-with-reliance-money-to-extend-personal-loans-through-citrus-app/articleshow/65309783.cms
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/payu-reliance-money-partner-to-offer-instant-app-based-personal-loans/65322666
https://www.aninews.in/news/business/business/payu-reliance-money-announce-strategic-partnership-for-instant-loan201808081358260001/