साहसिक खेलों पर संशोधित नीति को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा साहसिक खेलों पर संशोधित नीति को मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह मंजूरी 8 अगस्त, 2018 को संपन्न उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदान की गई।
(b) इसमें राफ्टिंग, कयाकिंग या कैनोइंग के दौरान धूम्रपान और नशीले पदार्थों के उपयोग पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
(c) राफ्ट ऑपरेटरों के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है।
(d) उल्लंघन करने वालों के लिए संशोधित नीति के अंतर्गत कठोर दंड का प्रावधान किया गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2018 को संपन्न उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में साहसिक खेलों (Adventure Sports) पर संशोधित नीति को मंजूरी प्रदान की गई।
  • संशोधित नीति के तहत राज्य में राफ्टिंग, कयाकिंग या कैनोइंग के दौरान उत्साही लोगों द्वारा धूम्रपान और नशीले पदार्थों का उपयोग करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • उल्लंघन करने वालों के लिए संशोधित नीति के अंतर्गत कठोर दंड का प्रावधान है।
  • संशोधित नीति उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जारी की गई है।
  • इसी बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार हेतु पैराग्लाइडिंग और एयरो स्पोटर्स पर संशोधित नियमों को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में संशोधन किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/uttarakhand-cabinet-adventure-sports-policy-5298290/
https://timesofindia.indiatimes.com/travel/things-to-do/ban-on-adventure-sports-in-uttarakhand-likely-to-be-revoked-soon/as65353924.cms