आस्कर द्वारा नई श्रेणी ‘पापुलर फिल्म’ की शुरुआत

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) ऑस्कर अकादमी ने एक नई श्रेणी ‘पापुलर फिल्म’ शुरू किया है।
(2) जॉन बैली ऑस्कर अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
सही कूट का चयन करें-

(a) केवल (1) सही है।
(b) केवल (2) सही है।
(c) दोनों सही है।
(d) न तो (1) न तो (2)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2018 को ऑस्कर समारोह का आयोजन करने वाली ऑस्कर अकादमी ने लोकप्रिय फिल्मों का सम्मान करने के लिए एक नई श्रेणी ‘पापुलर फिल्म’ शुरू किया है।
  • इसकी शुरुआत अगले सत्र 2019 से होगा।
  • 7 अगस्त, 2018 को जॉन बैली ऑस्कर के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
  • ऑस्कर अकादमी 9 फरवरी, 2020 के ऑस्कर को निर्धारित तारीख से कराने और प्रसारण को वैश्विक रूप से सुलभ बनाने की योजना भी बना रही है।
  • पुरस्कार कार्यक्रम तीन घंटों तक सीमित होगा।

लेखक सुधांशु पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://www.nytimes.com/2018/08/08/business/media/academy-awards-popular-film.html
https://www.bbc.com/news/entertainment-arts-45115581
https://www.theguardian.com/film/2018/aug/08/oscars-film-academy-adds-first-new-award-category-since-2001