टीजीएसएस 1530 सबसे दूर ज्ञात आकाशगंगा

प्रश्न-सबसे दूर ज्ञात आकाशगंगा ‘टीजीएसएस 1530’ की खोज करने वाले खगोल भौतिकीविदों के दल का नेतृत्व किसने किया?
(a) आयुष्मान खुराना
(b) आयुष सक्सेना
(c) दीपक सक्सेना
(d) आयुष खुराना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नीदरलैंड्स में स्थित लीडन वेधशाला के भारतीय मूल के आयुष सक्सेना के नेतृत्व में खगौलभौतिकीविदों के दल ने अब तक के ज्ञात सबसे दूर स्थित रेडियो आकाशगंगा की खोज की है।
  • यह रेडियो आकाशगंगा पृथ्वी से 12 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
  • इस आकाशगंगा को ‘टीजीएसएस-1530’ नाम दिया गया है।
  • इस आकाशगंगा की खोज पुणे (भारत) में स्थित ‘जिमांट मीटरवेव रेडियो टेलिस्कोप’ (GMRT) द्वारा किए गए आकाश के सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों से की गई है।
  • यह आकाशगंगा उस समय की है जब ब्रह्मांड वर्तमान युग का केवल 7% था।
  • आकाशगंगा की खोज करने वाले दल में नीदरलैंड्स, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम और इटली के खगोलविद शामिल थे।
  • सर्वाधिक दूरी पर ऐसी आकाशगंगाओं की खोज आकाशगंगाओं के गठन एवं विकास के ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण है।
  • रेडियो आकाशगंगाओं का विस्तार से अध्ययन करने से प्रारंभिक ब्लैक होल के गठन से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/indian-telescope-discovers-most-distant-radio-galaxy-ever/articleshow/65335251.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/indian-telescope-discovers-most-distant-radio-galaxy-ever/articleshow/65335251.cms
https://phys.org/news/2018-06-distant-radio-galaxy.html