हिंदुस्तान यूनी लीवर एवं मोसंस समूह समझौता

HUL signs an agreement with Mosons Group

प्रश्न-हिन्दुस्तान यूनी लीवर ने मोसंस समूह के प्रमुख ब्रांड ‘इन्दुलेखा’ के अधिग्रण के लिए समझौता किया है। इन्दुलेखा ब्रांड किस श्रेणी का उपभोक्ता उत्पाद है।
(a) खाद्य तेल
(b) केश तेल
(c) फेस क्रीम
(d) काजल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2015 को हिंदुस्तान यूनीलीवरी लिमिटेड (HUL) ने मोसंस समूह के प्रमुख ब्रांड ‘इन्दुलेखा’ के अधिग्रहण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत मोसंस समूह के सुप्रसिद्ध ब्रांड ‘इन्दुलेखा’ एवं ‘वयोधा’ की बैद्धिक संपदा, संरचना, एवं तकनीकी जानकारी का अधिग्रहण किया जाएगा।
  • जिसके लिए एचयूल मोसंस समूह को 330 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2018 से पांच वर्ष तक इन बांडों की ब्रिकी कुल व्यापार का 10 प्रतिशत मोसंस समूह को भुगतान करेगी।
  • इन्दुलेखा एक प्रीमियम आयुर्वेदिक केश तेल जो कि वर्ष 2009 में प्रारंभ किया गया था।
  • यह ब्रांड करेल, तमिलनाडु एवं कर्नाटक में अत्यन्त लोकप्रिय है। इसे अभी हाल में महाराष्ट्र में जारी किया गया है। वर्ष 2014-15 में इसका वार्षिक व्यापार 100 करोड़ रुपये था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hul.co.in/news/press-releases/2015/15-12-17-HUL-signs-an-agreement-with-Mosons-Group-for-acquisition-of-its-flagship-Indulekha-brand.html