राष्ट्रीय गणित दिवस

National Mathematics Day

प्रश्न-भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है।
(a) 22 दिसंबर
(b) 25 दिसंबर
(c) 30 दिसंबर
(d) 20 दिसंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2015 को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रामानुजन के 125वीं वर्ष गांठ के अवसर पर प्रति वर्ष उनकी याद में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश में विद्यार्थियों तथा युवाओं को गणित पढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://zeenews.india.com/news/science/national-mathematics-day-remembering-the-genius-srinivasa-ramanujan_1837437.html
https://en.wikipedia.org/wiki/National_Mathematics_Day