हाउसिंग फाइनेंस कपंनियों का नियंत्रण आरबीआई द्वारा

RBI to oversee housing finance companies
प्रश्न-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की शक्तियों को किसे सौंपा गया?
(a) आरबीआई
(b) एसबीआई
(c) एनएचबी
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 जुलाई, 2019 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को अब आरबीआई की निगरानी में लाने का फैसला अपने बजट-2019 में किया। इसके पहले हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) के नियंत्रण में थीं।
  • राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ऋणदाता और रिफाइनर होने के अलावा, आवास वित्त क्षेत्र का नियामक भी है।
  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को आरबीआई की निगरानी में लाने से आम आदमी जिन कंपनियों से घर खरीदते हैं, उन्हें अब आरबीआई के दायरे में रहकर काम करना होगा और किसी तरह की गड़बड़ी करने पर हाउसिंग कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/budget-2019-rbi-to-oversee-housing-finance-companies/articleshow/70099700.cms

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-given-wider-regulatory-powers/article28297657.ece