भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग

Longest electrified railway tunnel in India commissioned
प्रश्न-हाल ही में आंध्र प्रदेश में भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग का शुभारंभ किया गया। यह किस जिले में अवस्थित है?
(a) गुंटूर
(b) कृष्णा
(c) नेल्लौर
(d) पूर्वी गोदावरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) द्वारा आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में चेर्लोपल्ली और रापुरू रेलवे स्टेशनों के मध्य भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग का शुभारंभ किया गया।
  • 6.6 किलोमीटर लंबी इस रेल सुरंग का निर्माण 460 करोड़ रु. की लागत से मात्र 43 माह की अवधि में किया गया है।
  • घोड़े के नाल की डिजाइन पर निर्मित इस रेल सुरंग को नई ऑस्ट्रेलियाई सुरंग निर्माण प्राविधि  (NATM: New Australian Tunnelling Method) के आधार पर बनाया गया है।
  • यह नव-निर्मित रेल सुरंग ओबुलावरिपल्ली वेंकटचलम-कृष्णापत्तनम पोर्ट के मध्य, हाल ही में निर्मित 113 किमी. लंबी रेल लाइन का भाग है।
  • इसके माध्यम से विजयवाड़ा-गुडूर मुख्य रेल लाइन पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।
  • यह नई रेल लाइन दक्षिणी तट एवं पश्चिमी तट रेलवे के मध्य सीधी और व्यवहार्य संयोजकता उपलब्ध कराएगी तथा इससे दक्षिण मध्य रेलवे जोन के माल भाड़ा राजस्व में भी वृद्धि होगी।
  • इस नई रेल लाइन के माध्यम से मालगाड़ियों के कृष्णापत्तनम बंदरगाह से ओबुलावरिपल्ली के मध्य यात्रा का समय 10 घंटे से घटकर लगभग 5 घंटे रह जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग जम्मू एवं कश्मीर राज्य की ‘पीर पंजाल रेल सुरंग’ (लंबाई-11.2 km किमी.) है। जिसे जून, 2013 में प्रारंभ किया गया था।

लेखक-आशुतोष श्रीवास्तव

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/scr-commissions-longest-electrified-tunnel/article28276234.ece

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/indian-railways-builds-longest-electrified-tunnel-record-time-key-features-game-changing-project/1636209/