वित्त मंत्रालय ने चुनावी बॉन्ड की 11वीं शृंखला शुरू की

11th tranche of electoral bonds sale to kick off from July 1
प्रश्न-चुनावी बॉन्ड की 11वीं श्रृंखला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई से 10 जुलाई तक चुनावी बॉन्ड की 11वीं शृंखला शुरू की।
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बॉन्ड विक्रय करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
(c) नई सरकार के गठन के बाद चुनावी बॉन्ड जारी करने का यह पहला अवसर है।
(d) राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्ड राजनीतिक दलों को दिए गए नकद चंदे का विकल्प है।
(e) उपरोक्त सभी।
उत्तर-(e)
संबंधित तथ्य
  • 1 जुलाई से 10 जुलाई, 2019 तक वित्त मंत्रालय ने चुनावी बॉन्ड विक्रय की 11वीं शृंखला शुरू की।
  • चुनावी बॉन्ड के विक्रय के लिए भारतीय स्टेट बैंक को प्राधिकृत किया गया है।
  • नई सरकार के गठन के बाद चुनावी बॉन्ड जारी करने का यह पहला अवसर है।
  • राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्ड एक विकल्प है।
  • सरकार द्वारा वर्ष 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना द्वारा चुनावी बॉन्ड पेश किया गया था।
  • चुनावी बॉन्ड, जारी होने की तारीख से 15 दिनों के लिए मान्य होंगे।
  • वैधता अवधि समाप्त होने पर बॉन्ड जमा करने पर किसी भी भुगतानकर्ता द्वारा राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • भारत का कोई भी नागरिक या भारत में स्थापित संस्थाएं चुनावी बॉन्ड खरीद सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त पंजीकृत राजनीतिक दल जिन्हें पिछले विधानसभा या लोक सभा चुनाव में कुल वैध मत का 1% से ज्यादा मत प्राप्त हुए है, चुनावी बॉन्ड खरीद सकते हैं।

लेखल-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/11th-tranche-of-electoral-bonds-sale-to-kick-off-from-july-1-119062701285_1.html