ऑपरेशन सुदर्शन

operation ‘Sudarshan
प्रश्न-हाल ही में ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठ रोधी कार्रवाई को मजबूती प्रदान करने के लिए किस अभियान की शुरूआत की है?
(a) शक्ति
(b) सुदर्शन
(c) विजय
(d) पराक्रम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 जुलाई, 2019 को ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) द्वारा ऑपरेशन सुदर्शन प्रारंभ किया गया।
  • इस अभियान का उद्देश्य पंजाब एवं जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ रोधी कार्रवाई को मजबूती प्रदान करना है।
  • उल्लेखनीय है कि जम्मू में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 485 किमी. जबकि पंजाब में 553 किमी. है।
  • इस अभियान के तहत आतंकवादियों की घुसपैठ, नशीले पदार्थों की आवाजाही रोकने तथा पाकिस्तान की अकारण गोलाबारी का जवाब देने के उद्देश्य से भारत की रक्षा स्थिति एवं ठिकानों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • इस अभियान के तहत, पाकिस्तान सीमा के निकट मशीनरी, मोबाइल बुलेटप्रूफ बंकरों आदि को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jul/08/bsf-launches-operation-sudarshan-to-fortify-pakistan-border-in-punjab-and-jammu-2000860.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/bsf-launches-massive-exercise-to-fortify-anti-infiltration-grid-along-pak-border-in-punjab-jammu/articleshow/70115375.cms