एक्जिम बैंक का पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल के साथ ऋण करार

Exim Bank inks USD 124 mn loan pact for infra, health projects in Papua New Guinea, Senegal
प्रश्न-हाल ही में एक्जिम बैंक ने पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल की सरकारों के साथ कुल मिलाकर की ऋण सहायता देने हेतु करार किया है।
(a) 12.4 करोड़ डॉलर
(b) 16 करोड़ डॉलर
(c) 20 करोड़ डॉलर
(d) 22 करोड़ डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में भारत के निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल की सरकारों के साथ कुल मिलाकर 12.4 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने हेतु समझौता किया है।
  • एक्जिम बैंक इन देशों में बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा।
  • पापुआ न्यू गिनी के साथ 10 करोड़ डॉलर जबकि सेनेगल के साथ 2.45 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता हेतु समझौता किया गया है।
  • पापुआ न्यू गिनी को दिए जाने वाले ऋण में छह करोड़ डॉलर बायर-मदांग सड़क परियोजना और चार करोड़ डॉलर हॉस्किंस-किंबे सड़क परियोजना के लिए दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा वहां एक्जिम बैंक अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा।
  • पापुआ न्यू गिनी को दिए जाने वाले ऋण सुविधा के तहत करार 25 जून, 2019 से प्रभावी है।
  • एक्जिम बैंक सेनेगल में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के उन्नयन और पुनरुद्धार का वित्तपोषण करेगा।
  • सेनेगल के साथ करार 26 जून, 2019 से प्रभावी माना जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/scripts/NotificationUser.aspx?Id=11628&Mode=0

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/exim-bank-inks-usd-124-mn-loan-pact-for-infra-health-projects-in-papua-new-guinea-senegal-119071101020_1.html