रूस द्वारा 33 उपग्रहों का प्रक्षेपण

Russia launches Soyuz carrier rocket with 33 satellites
प्रश्न-5 जुलाई, 2019 को रूस ने पूर्वी रूस स्थित वोस्तोच्नी स्पेसपोर्ट (Vostochny Spaceport) से सोयुज रॉकेट के माध्मय से तीन विभिन्न कक्षाओं में कुल 33 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया? इस मिशन के तहत प्रक्षेपित मुख्य उपग्रह कौन है?
(a) मेटियोर M2-2
(b) मेटियोर M2-1
(c) मेटियोर M2-3
(d) मेटियोर M2-4
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 जुलाई, 2019 को रूस ने वोस्तोच्नी स्पेसपोर्ट से सोयुज-2-1b रॉकेट द्वारा कुल 33 उपग्रहों को तीन अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया।
  • इस मिशन के तहत प्रक्षेपित मुख्य उपग्रह रूस का मेटियोर M2-2 (Meteor M2-2) नामक मौसम एवं जलवायु निगरानी उपग्रह है।
  • इस मिशन के तहत द्वितीयक पेलोड (Secondary Paylod) के रूप में रूस, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, यूके, इस्राइल, स्वीडन, फिनलैंड, थाईलैंड, इक्वाडोर, एस्टोनिया तथा चेक गणराज्य के 32 अन्य उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2017 में रूस द्वारा प्रक्षेपित मेटियोर शृंखला का पिछला उपग्रह भी प्रक्षेषित किए गए। उपग्रह मेटियोर M2-1 प्रक्षेपण के दौरान नष्ट हो गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://spaceflightnow.com/2019/07/05/soyuz-rocket-and-fregat-upper-stage-deliver-33-satellites-to-three-different-orbits/