भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद की दूसरी बैठक

Second India-Russia Strategic Economic Dialogue
प्रश्न-10 जुलाई, 2019 को भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक में सहयोग के कितने क्षेत्रों पर फोकस किया गया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 10 जुलाई, 2019 को भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और रूसी संघ के उप आर्थिक विकास मंत्री तिमूर मैकसिमोव ने की।
  • इस बैठक में सहयोग के 6 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित (फोकस) किया गया।
  • इन 6 क्षेत्रों में परिवहन अवसंरचना और प्रौद्योगिकी का विकास, कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र का विकास, लघु एवं मध्यम कारोबार सहायता, डिजिटल सुधार एवं अग्रणी प्रौद्योगिकियां, व्यापार, बैकिंग, वित्त एवं उद्योग के क्षेत्र में सहयोग तथा पर्यटन एवं संपर्कता (कनेक्टिविटी) शामिल हैं।
  • 5 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के 19वें संस्करण के दौरान नीति आयोग और रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद (आईआरएसईडी) की शुरूआत हुई थी।
  • भारत-रूस रणनीतिक आर्थिक संवाद की पहली बैठक 25-26 नवंबर, 2018 के मध्य सेंट पीटर्सबर्ग में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191522

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/india-russia-economic-dialogue-may-focus-on-key-areas/articleshow/70146441.cms