हाइड्रोकार्बन विजन 2030 की पहली तकनीकी बैठक

First Tech Meet of Hydrocarbon Vision 2030

प्रश्न-पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 कब जारी किया गया?
(a) 9 फरवरी, 2016
(b) 1 जनवरी, 2016
(c) 15 फरवरी, 2015
(d) 7 जुलाई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के तहत पहली दो दिवसीय तकनीकी बैठक 4 अगस्त, 2016 से गुवाहाटी में शुरू हुई।
  • इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के अंतर्गत 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
  • इस बैठक में सभी बड़े ऑपरेटरों जैसे ओएनजीसी, जियोइन्प्रो, जुबिलेंट, हिन्दुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी और एसीआईएल ने भाग लिया। साथ ही वैश्विक सेवा प्रदाता-श्लुमबर्गर, वेदरफोर्ड, हैलिबर्टन बेकर ह्यूस और अल मंसूरी आदि ने भी भाग लिया है।
  • बैठक के दौरान अपस्ट्रीम कंपनियों के समक्ष उपस्थित तकनीकी चुनौतियों की चर्चा की गई और सेवा प्रदाता कंपनियों ने तकनीकी समाधान प्रस्तुत किया।
  • उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए ‘हाइड्रोकार्बन विजन 2030’ 9 फरवरी, 2016 को जारी किया गया था।
  • इस विजन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक तेल एवं गैस उत्पादन को दोगुना करना, स्वच्छ ईंधन को सुगम्य बनाना, परियोजनाओं के क्रियान्वयन को गतिशील बनाना, रोजगार सृजित करना और पड़ोसी देश के साथ सहयोग को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-tech-meet-of-hydrocarbon-vision-2030-to-begin-tomorrow-116080301072_1.html
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/oil-and-gas/tech-meet-of-oil-companies-from-today/53534036
http://www.arunachaltimes.in/first-tech-meet-of-hydrocarbon-vision-2030-to-begin-tomorrow/
http://www.petroleum.nic.in/docs/visiondoc2030.pdf