भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिवार वित्त पर समिति का गठन

RBI constitutes a Committee on Household Finance

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में परिवार वित्त के विभिन्न पहलुओं को देखने और समान स्थिति वाले देशों तथा उन्नत देशों के मध्य भारत की स्थिति के बेंचमार्क हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
(a) डॉ. अरविंद कुमार
(b) डॉ. तरुण रामदुरै
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) शिखा शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में परिवार वित्त के विभिन्न पहलुओं को देखने तथा उन्नत देशों के बीच भारत की स्थिति के बेंचमार्क के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. तरुण रामदुरै की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
  • इस समिति में भारतीय रिजर्व बैंक के अलावा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI), पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का प्रतिनिधित्व होगा।
  • समिति जुलाई, 2017 तक अपनी रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=37694
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=29449
http://www.deccanherald.com/content/562275/rbi-constitutes-committee-household-finance.html