राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

national handloom day 2017

प्रश्न-‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 6 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 10 अगस्त
(d) 7 अगस्त
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2016 को देश भर में द्वितीय ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ (National Handloom Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योजदान के बारे में जागरूकता फैलाना है।
  • गौरतलब है कि 7 अगस्त, 1905 को कोलकाता के टाउनहाल में एक जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की गई थी।
  • इस आंदोलन में घरेलू उत्पादों और उत्पादन प्रक्रियाओं का पुनरोत्थान शामिल था।
  • भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2015 को इस आंदोलन की याद में प्रतिवर्ष 7 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/pm-s-message-on-national-handloom-day-511340
http://abpnews.abplive.in/india-news/uttar-pradesh/varanasi-to-hold-national-handloom-day-celebrations-tomorrow-430755/
https://www.facebook.com/Smriti.Irani.Official/photos/a.512960232068011.124131.512953052068729/1299232776774082/?type=3&theater
https://www.facebook.com/airnewsalerts/photos/a.262571017217636.1073741824.191931674281571/754025734738826/?type=3&theater