मिशन भागीरथ

PM launches Mission Bhagiratha lays Foundation Stone of key development projects in Telangana

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन भागीरथ का शुभारंभ किस राज्य में किया?
(a) तेलंगाना
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना राज्य के मेदक जिले में कोमातीबंदा गांव ‘गजवेल’ में ‘मिशन भागीरथ’ का शुभारंभ किया।
  • यह योजना राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने निम्न परियोजनाओं की आधारशिला की पट्टिकाओं का भी अनावरण किया-
    (i)  एनटीपीसी के 1600 मेगावॉट थर्मल पावर स्टेशन, रामागुंडम।
    (ii) रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र को पुनः प्रारंभ करना।
    (iii) कालोजी नारायण राव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और
    (iv) मनोहराबाद-कोटापल्ल रेल लाइन।
  • इसके अलावा, उन्होंने अदिलाबाद जिलें में जयपुर स्थित सिंगरेनी कोलोरीज में 1200 मेगावाट थर्मल पॉवर स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53451
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148476
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/pm-to-launch-mission-bhagiratha-in-telangana/article8955579.ece