हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन तथा अन्य सुविधाएं योजना, 2018

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन तथा अन्य सुविधाएं योजना, 2018 को मंजूरी प्रदान की गई। यह योजना कब से लागू होगी?
(a) 1 अप्रैल, 2018 से
(b) 2 अक्टूबर, 2018 से
(c) 14 अप्रैल, 2018 से
(d) 1 नवंबर, 2017 से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को हरियाणा मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में हरियाणा राज्य द्वारा शुभ्र ज्योत्सना पेंशन तथा अन्य सुविधाएं योजना, 2018 को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह योजना 1 नवंबर, 2017 से लागू होगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के ऐसे निवासियों को 10,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी, जिन्होंने 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय भागीदारी की और आंतरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम, 1971 (मीसा) और भारतीय प्रतिरक्षा अधिनियम, 1962 के तहत कारावास जाना पड़ा।
  • इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो हरियाणा के निवासी नहीं है किन्तु आपातकाल के दौरान हरियाणा में गिरफ्तार हुए और यहीं की जेलों में रहे, वे भी इस पेंशन के पात्र होंगे।
  • ये नियम ऐसे व्यक्ति की विधवाओं के लिए भी लागू होंगे।
  • यदि आवेदक राज्य सरकार से कोई मानदेय या वेतन का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह इस पेंशन के लिए पात्र नहीं होगा होगी।
  • यदि कोई व्यक्ति रिकॉर्ड गुम होने या अनुपलब्ध होने के कारण जेल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है, तो वह दो सह-कैदियों से प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकता है।
  • सह-कैदियों का ऐसा प्रमाण पत्र संबंधित जिले के विधायक या सांसद द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/en/haryana-cabinet-which-met-under-the-chairmanship-of-chief-minister-mr-manohar-lal-here-today-12