हरियाणा में दूसरे एथेनॉल उत्पादक संयंत्र की स्थापना

प्रश्न-हरियाणा में भारतीय तेल निगम दूसरे एथेनॉल उत्पादक संयंत्र की स्थापना किस जिले में करेगा?
(a) भिवानी
(b) रोहतक
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को हरियाणा मंत्रिमंडल की हुई बैठक में राज्य में दूसरे एथेनॉल उत्पादक संयंत्र की स्थापना करने हेतु भारतीय तेल निगम लिमिटेड को पानीपत जिले में स्थित ग्राम बोहली में भूमि विक्रय हेतु विकास एवं पंचायत विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • भारतीय तेल निगम लिमिटेड द्वारा पानीपत जिले में स्थित ग्राम बोहली में दूसरे एथेनॉल उत्पादक संयंत्र की स्थापना करेगा।
  • इस संयंत्र की क्षमता 100 केएलपीडी होगी।
  • संयंत्र में कच्चे माल के रूप में धान की पुआल का उपयोग करके एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा।
  • इससे धान की पुआल के प्रबंधन में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/en/a-2nd-generation-ethanol-plant-of-100-klpd-capacity-will-be-set-up-by-the-indian-oil-corporation