हरियाणा में विश्व औषधि वन का कार्य प्रारंभ

Work begins on world herbal forest in Morni hills

प्रश्न-25 मार्च, 2017 को हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ के पास मोरनी पहाड़ियों में विश्व औषधि वनस्पतिवन के पहले चरण का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। यहां विभिन्न प्रकार के लगभग कितने औषधि पौधों की पहचान कर उन्हें लगाया जाएगा?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2017 को हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ के पास मोरनी पहाड़ियों पर विश्व औषधि वनस्पति वन के पहले चरण के निर्माण का काम प्रारंभ किया गया।
  • पंतजलि के आचार्य बालकृष्ण ने 40 विशेषज्ञों के दल की सहायता से अभी तक 465 प्रकार के पौधों की पहचान की है।
  • यहां विभिन्न प्रकार के लगभग 1000 औषधीय पौधों की पहचान कर उन्हें लगाया जाएगा।
  • इस औषधीय वनस्पति वन से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • इस क्षेत्र में अदरख, हल्दी और हरड़ बड़े पैमाने पर उत्पादित की जाती है।
  • पतंजलि उचित मूल्य पर उन उत्पादों की खरीद करेगा।

संबंधित लिंक
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/work-begins-on-world-herbal-forest-in-morni-hills/382169.html
http://indiatoday.intoday.in/story/work-starts-on-first-phase-of-world-herbal-forest-in-hr/1/912901.html