हरियाणा में लोकतंत्र सेनानियों को वार्षिक स्वास्थ्य सहायता

प्रश्न-26 जून, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य के लोकतंत्र सेनानियों या उनकी पत्नी के ईलाज हेतु कितनी राशि की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लोकतंत्र सेनानियों या उनकी पत्नी के इलाज हेतु 5 लाख रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में इनके इलाज पर 5 लाख रुपये तक के खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
  • लोकतंत्र सेनानियों के पहचान-पत्रों पर आपातकाल पीड़ित शब्द के स्थान पर अब लोकतंत्र सेनानी लिखा जाएगा।
  • लोकतंत्र सेनानी वे लोग हैं, जिन्हें आपातकाल (वर्ष 1975-77) के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
  • वर्तमान समय में हरियाणा सरकार लोकतंत्र सेनानियों को 10 हजार रुपये की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान कर रही है।
  • इसके अलावा लोकतंत्र सेनानी एवं उसके एक परिजन को हरियाणा परिवहन निगम की बसों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शुभ ज्योत्स्ना पुस्तक नामतः कैसे भूले आपातकाल का देश का विमोचन किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-cm-announces-rs-5-lakh-annual-health-assistance-to-loktantra-senanis-119062601231_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/haryana-cm-announces-medical-assistance-of-rs-5-lakh-per-annum-for-loktantra-senanis/articleshow/69963323.cms