हरियाणा में पहला राजकीय कैंसर केयर सेंटर

first Government ‘Cancer Care Centre’

प्रश्न-हरियाणा में पहला राजकीय कैंसर केयर सेंटर कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) सिविल अस्पताल, फरीदाबाद
(b) सिविल अस्पताल, गुरूग्राम
(c) सिविल अस्पताल, अंबाला छावनी
(d) सिविल अस्पताल, पानीपत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी प्रदान की कि राज्य में कैंसर के उपचार हेतु पहला राजकीय कैंसर केयर सेंटर अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में स्थापित किया जाएगा।
  • इस सेंटर के निर्माण से प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों के 50 लाख से अधिक लोगों को कैंसर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इसी दिन उन्होंने इस कैंसर केयर सेंटर की आधारशिला रखी।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 56 करोड़ रुपए होगी।
  • चार मंजिला इस अस्पताल भवन का निर्माण स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल द्वारा किया जाएगा।
  • इसमें कैंसर के सभी प्रकार के मरीजों के उपचार एवं देखभार की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें कैमिकल, रेडियोग्राफी, सर्जरी इत्यादि की सुविधाएं शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि हरियाणा सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने अंबाला छावनी में इस सेंटर के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी।
  • कैंसर रोग के कारण भारत में प्रतिवर्ष 5.56 लाख लोगों की मृत्य होती है।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/hi/node/28450
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cancer-care-centre-at-ambala-cantt-to-benefit-50-lakh-people-min-118072401228_1.html