पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की दूसरी बैठक, 2018

2nd meeting of National Council on Indias Nutrition Challenges under POSHAN Abhiyaan

प्रश्न-हाल ही में पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता की?
(a) मेनका गांधी
(b) डॉ. राजीव कुमार
(c) डॉ. विनोद कुमार पॉल
(d) रामविलास पासवान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की दूसरी बैठक (2nd Meeting of National Council on India’s  Nutrition Challenges Under Poshan Abhiyaan) नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • बैठक के दौरान महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परिषद की पिछली बैठक की सिफारिशों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपी गयी।
  • बैठक में शहरी आंगनवाड़ी सेवाओं के अंर्तगत शहरी क्षेत्रों/मलिन बस्तियों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए दिशा निर्देशों को सिद्धांत रूप में मंजूरी दी गई।
  • बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य और पोषण) डॉ. विनोद कुमार पाल ने सितंबर, 2018 में चलाई जाने वाली गतिविधियों का ब्योरा दिया।
  • प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।
  • 8 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुंझुनू जिले से राष्ट्रीय पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180992
http://netindian.in/news/2018/07/26/00049566/national-council-india%E2%80%99s-nutrition-challenges-meets-delhi