पहला वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन, 2018

Global Disability Summit 2018

प्रश्न-हाल ही में पहले वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) लंदन
(d) टोकियो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को ‘पहले वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन’ (Global Disability Summit) का आयोजन लंदन (यू.के.) में किया गया।
  • यह सम्मेलन यू.के. सरकार (U.K. Government) की सह-मेजबानी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता गठबंधन (International Disabilty Alliance) और केन्या सरकार के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति विभिन्न देशों के नेताओं की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना था।
  • सम्मेलन में विश्व भर से आए नेताओं ने इस कलंक और भेदभाव को मिटाने, समेकित शिक्षा को बढ़ावा देने, आर्थिक सशक्तीकरण, दिव्यांगों के लिए सहायक यंत्रों की प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने इत्यादि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • भारत के अलावा इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों के नेता शामिल हुए और उन नेताओं ने दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में काम करने के प्रति संकल्प लिया।

संबंधित लिंक…
https://www.gov.uk/government/topical-events/global-disability-summit-2018
http://www.internationaldisabilityalliance.org/summit