पत्रिका ‘सुमन सुधा’ एवं पुस्तक ‘गुलदस्ता’ का विमोचन

प्रश्न-पुस्तक ‘गुलदत्ता’ के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. एम.आर. सकलानी
(b) टीकाराम मैठाणी
(c) शैलेश मटियानी
(d) गंगा दत्त उप्रेती
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन के 74वें बलिदान दिवस पर पत्रिका ‘सुमन सुधा’ और पुस्तक गुलदस्ता का विमोचन किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी, सुभाष पंत और डॉ. हर्षवंती विष्ट को सम्मानित किया गया है।
  • पत्रिका ‘सुमन सुधा’ के संपादक डॉ. एम.आर. सकलानी है।
  • पुस्तक-‘गुलदस्ता’ के लेखक टीकाराम मैठाणी हैं।
  • इस अवसर पर श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राव और वित्त मंत्री प्रकाश पंत को भी सम्मानित किया।

संबंधित लिंक…
http://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2619.pdf
https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-tribute-to-shridev-suman-18242564.html