अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी

प्रश्न-अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी छत्तीगढ़ के किस जिले में संचालित है?
(a) बस्तर
(b) जगदलपुर
(c) दंतेवाड़ा
(d) कोरबा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दंतेवाड़ा जिले के ग्राम जावांगा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर संचालित एजुकेशन सिटी सेंटर के विशाल शैक्षणिक परिसर की नाम पट्टिका का डिजिटल अनावरण किया।
  • यह एजुकेशन सिटी आदिम जाति विकास विभाग (छत्तीसगढ़ सरकार) द्वारा संचालित है।
  • इस एजुकेशन सिटी के परिसर में प्राथमिक कक्षा से लेकर हायर सेकेंडरी और पॉलिटेक्निक तक 17 विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं संचालित हैं।
  • इसमें विद्या अध्ययन के साथ ही सर्वांगीण विकास हेतु एकलव्य खेल परिसर, और संगीत शिक्षा की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • इसमें मुख्यतः नक्सल प्रभावित बच्चों को प्राथमिकता के तौर अध्ययन की सुविधा प्रदान की गई है।
  • सभी संकाय के विद्यार्थियों को इसमें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2O0AFTQ
https://m.dailyhunt.in/news/bangladesh/hindi/haribhoomi-epaper-hari/rashtrapati+pahunche+ejukeshan+siti+namakaran+pattika+ka+kiya+anavaran-newsid-93158983