पन्ना ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना

प्रश्न-पन्ना ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘पन्ना ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना की लागत राशि 211.32 करोड़ रुपये होगी।
  • यह योजना पन्ना जिले के पवई एवं शाहनगर विकास खंड के 158 ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
  • योजनान्तर्गत 36 हजार घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमहा लघु सिंचाई नहर विस्तारीकरण योजना का भी शिलान्यास किया।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180725N21&LocID=1&PDt=7/25/2018