मध्य प्रदेश में स्मार्ट सिटी परियोजना

60 projects of Rs 1610 crore in smart city complete, 139 projects worth Rs 2498 crore in progress

प्रश्न-मध्य प्रदेश में अब तक तीन चरणों में सात शहरों का चयन स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया गया है। निम्न में से कौन-सा शहर इन सात शहरों में शामिल नहीं है?
(a) भोपाल
(b) खजुराहो
(c) सतना
(d) सागर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजनान्तर्गत चयनित प्रदेश के 7 शहरों में 1610 करोड़ रुपये की लागत राशि के 60 प्रोजेक्ट को पूरा किया जा चुका है।
  • वर्तमान में 139 प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है जिसकी लागत राशि 2498 करोड़ रुपये होगी।
  • मध्य प्रदेश में तीन चरणों में सात शहरों-इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना का चयन स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।
  • इन शहरों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।
  • वर्ष 2015 में प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के तीन शहरों-भोपाल, इंदौर और जबलपुर का चयन और द्वितीय चरण (वर्ष 2016) में उज्जैन और ग्वालियर तथा तृतीय चरण में (वर्ष 2017) सागर और सतना शहर का चयन स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180725N8&LocID=1&PDt=7/25/2018