हरियाणा ने जीती राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप

Haryana wins Rs 1 crore Kabaddi championship

प्रश्न-हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित कराई गई प्रथम राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में विजेता की पुरस्कार राशि कितनी थी?
(a) 2 करोड़ रुपये
(b) 1.5 करोड़ रुपये
(c) 1 करोड़ रुपये
(d) 50 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप, 2017 का प्रथम आयोजन सोनीपत, हरियाणा में संपन्न। (9 से 11 फरवरी, 2017)
  • चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में किया गया।
  • सभी मुकाबले नॉकआउट तथा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंउिया के नियमों के अनुसार कराए गए।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-हरियाणा, पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये।
  • उपविजेता-भारतीय रेलवे, पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/mlkhattar/status/830459271498313729/photo/1
https://twitter.com/mlkhattar/status/830458849064783873
http://www.business-standard.com/article/news-ians/haryana-wins-rs-1-crore-kabaddi-championship-117021100847_1.html
http://www.amarujala.com/chandigarh/haryana-wins-rs-1-crore-kabaddi-championship