हरियाणा ग्रामीण विकास योजना

प्रश्न-हरियाणा सरकार द्वारा ‘हरियाणा ग्रामीण विकास योजना’ के लिए चालू वित्त वर्ष 2018-19 हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 450 करोड़ रुपए
(b) 475 करोड़ रुपए
(c) 500 करोड़ रुपए
(d) 550 करोड़ रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को विकास एवं पंचायत विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ग्रामीण विकास येाजना के नाम से एक नई योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों की जरूरतों और आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य करवाए जाएंगे।
  • चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इस योजना हेतु 500 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
  • इस नई येाजना में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, निर्मल बस्ती योजना और सड़कों के फुटपाथ और चौपाल सब्सिडी की योजना का विलय कर दिया गया है।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-sarakaara-nae-haraiyaanaa-garaamaina-vaikaasa-yaojanaa-kae-naama-sae-eka-nai-yaojanaa