मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत प्रदत्त राशि में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा तात्कालिक प्रभाव से प्रदेश में अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत कितनी राशि प्रोत्साहन के रूप में देने का निर्णय किया गया?
(a) 1.50 लाख रुपए
(b) 2.00 लाख रुपए
(c) 2.50 लाख रुपए
(d) 3.00 लाख रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा तात्कालिक प्रभाव से प्रदेश में अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत 2.50 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में देने का निर्णय किया गया।
  • इससे पूर्व मात्र 1.01 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती थी।
  • समाज से जात-पात के भेदभाव को खत्म करने एवं आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दम्पत्ति में से एक का अनुसूचित जाति से और एक का गैर-अनुसूचित जाति का होना आवश्यक है।
  • वह हरियाणा का स्थायी निवासी हो।
  • सक्षम प्राधिकारी को विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र देने के पश्चात यह राशि उपलब्ध होगी।
  • योजनांतर्गत मिलने वाली राशि दम्पत्ति के नाम संयुक्त सावधि जमा (एफडी) के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • यह प्रोत्साहन राशि विवाह के 3 वर्ष पश्चात ही निकाली जा सकेगी।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-sarakaara-nae-tauranta-parabhaava-sae-paradaesa-maen-antarajaataiya-vaivaaha-karanae